दिनाँक 16 अप्रैल 2025 को संस्था द्वारा बनाए जा रहे बुद्ध स्टडी सेंटर की लेन्टर शुभारंभ हुआ, इस अवसर पर श्रद्धेय सुरेन्द्र बाबू जी एवं श्रद्धेय ठाकुर दास जी एवं श्रद्धेय पंकज जी के साथ समस्त दिबियापुर यूनिट के छात्र उपस्थित रहे । इस अवसर पर संस्था एवं उसके परिवार के लिए अष्टानगिक मंगल गाथा की गई, एवं छात्रों द्वारा तैयार किया गया केक काटा गया ।
Back to Blogs