डॉ0 भीम राव अम्बेडकर एजुकेशनल सोसाइटी की पुरुष यूनिट हाथरस से पढ़ कर चयनित हुए छात्र प्रमोद कुमार जी का विदाई कार्यक्रम हुआ जिसमे संस्था के सभी छात्र छात्रा उपस्थित रहे एवं छात्र को मेडल, प्रशस्ति पत्र, शील्ड, बैग आदि देकर सम्मानित किया गया, छात्र कर परिवार के लिए अष्टानंगिक मंगल गाथा की गई, इस कार्यक्रम के मुख्य आठीती श्रद्धेय गजेन्द्र जी, शिक्षक रहे ।
Back to Blogs