संस्था की पुरुष एवं महिला यूनिट पर हाथरस जनपद में इन्टर की परीक्षा मे टॉप करने वाली छात्रा सुरभि सिंह जी का सम्मान कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, इस अवसर पर इं0 भूपेन्द्र कुमार जी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अथिति उपस्थित रहे, छात्रा को मेडल, प्रशस्ति पत्र, शील्ड, भारतीय संविधान की प्रति सम्मान बतौर सोसाइटी की तरफ से भेंट की गई, इस अवसर पर महिला यूनिट द्वारा छात्रा के लिए बनाया गया केक भी काटा गया एवं अन्य उपस्थित लोगों द्वारा भी निजी तौर पर भेंट द्वारा सम्मानित एवं उत्साह वर्धन किया गया। इस अवसर पर छात्रा एवं उसके परिवार के लिए अष्टांगिक मंगल कामनाए भी की गई।
Back to Blogs